Monday, November 19, 2012

आँसू

आँसू उन मोतियों की तरह होते हैं जो
मालाओं से निकालकर बिखर जाते हैं
मोती तो फिर भी पिरोए जा सकते हैं लेकिन
उन आँसुओं का क्या जो भावनाओं की गहराई में
हमेशा के लिए बह जाते हैं !!

ज़िंदगी

ज़िंदगी वो है जो धीरे धीरे आती है और बड़ी जल्द चली जाती है
रह जाता है तो यादों का एक लंबा सिलसिला जो छोढ़ जाता है वो कुछ पल जो
यादगार कहलाते है और अपने अंदर सिमेटे कयी दर्द और खुशियों को हमेशा याद दिला जाते हैं और शायद इसलिए सिलसिलो से यादें और यादों से लम्हे और लम्हों से वो यादगार बन जाते हैं !!

गम

गम को आख़िर क्यूँ इतना छुपाते हैं लोग
खुद को क्यूँ इतना तड़पाते हैं लोग
गम का तो मकसद ही है छुप के दिल को नोच खाना
आख़िर क्यूँ गम के मकसद को नही जान पाते हैं लोग !!

Deepavali

Festival of Light is Back Again,
A Day of Celebration to relinquish all Pain
A Day where Heart meets the Souls,
People offer prayers and set new goals

With Elders Busy in Shopping , Young Ones enjoy Fireworks,
Some wait for Bonus and Some enjoy good Perks

...
But what about those who want to celebrate but wont be able to,
They want crackers and sweets but Money wont let them do
Watching others burn crackers is Deepavai for them,
Shortage of Money makes it their own Sad Relm

Lets Celebrate it with few such people who seems sad,
Today's the triumph of Good over bad
True joy is when you see someone else smile!
True charity gives joy in Heav'nly style !!

Thursday, August 30, 2012

Macchar and Blood Donation

मसकीटो मेरी पास आके बोला
राजा थोड़ा सा खून पी लिया है
तेरी ब्लड डोनेशन के चलते
थोड़ा पल मैने जी लिया है !!

अब मुझे जो तू मारेगा तो बदनामी हो जाएगी
मेरी कम्यूनिटी में एक ट्सुनामी आ जाएगी !!

मैने तो तेरी सोशियल आक्टिविटी के चलते खून टेस्ट किया
मुझे मारने पे समझ तूने अपना ही खून वेस्ट किया !!

इसलिए मेरी बात मान मुझे पेशेंट समझ छोड़ दे
तेरे हाथ में रखा मोर्टें किसी और के तरफ मोड़ दे !!

Tuesday, July 17, 2012

Armaan

तेरे दिल की जेल में क़ैद हूँ मैं
मेरी मोहोब्बत को ठुकरा कर मुझे रिहा मत करना
दिल का अरमान है की ता उमर ही बिता दूँ मैं दिल में तेरे
मौत की सज़ा दे मेरे इन अरमानो का क़त्ल ना करना !!

Saturday, July 14, 2012

Monsoon

बारिश की जब बूंदे पड़ीं
दिल बोला चल छुप ले कहीं

भीग गये तो ज़ुकाम हो जाएगा
काम काज को छोड़ डॉक्टर याद आएगा

बारिश को कोस हम चल पड़े छुपने कहीं
नज़र पड़ी एक किसान पे जो खड़ा था वहीं

देख आसमान को हाथ फैलाए वो दुआ देने लगा
जेब में रखा कपड़ा निकाल वो ज़ोर ज़ोर रोने लगा

इस बार खेती कर दो आनाज़ मैं उगायूंगा
दो वक़्त की रोटी मिल जाएगी इतना धन मैं कमायूंगा

शायद मेरा कोई अपना पैसो के अभाव में ना मर जाएगा
आज हर किसान लगान का घनन घनन फिर गाएगा

उस किसान की बातें सुन मैं भाव विभोर हो गया
ज़ुकाम का डर तो मानो बूँदो के साथ कहीं बह गया !! --Aj

Tuesday, July 10, 2012

Dil Aur Mohobbat

अगर दिल में मोहोब्बत होती है तो फिर क्यूँ मोहोब्बत को याद कर दिल रोता है
मंज़िल में राह तो होती है पर उस राह में चलकर क्यूँ अक्सर इंसान खुद को खोता है !!

Tuesday, June 26, 2012

Rishtey

भीड़ में कुछ लोग हौसला खो देते हैं
मंज़िल करीब हो तो भी वो अपना रुख़ मोड़ लेते हैं
रह जाती है तो वो कशिश जो मंज़िल को चूमना चाहती थी
नाज़ुक मोड़ पे ही तो कम्भखत नाज़ुक रिश्ते तोड़ लेते हैं !!

Sunday, June 10, 2012

Shayari...

गीत सभी गुनगुना लेते हैं लेकिन गा बहुत कम पाते हैं
 हौसला जिसके अंदर हो गुरु वही सिर्फ़ मंज़िल को पाते हैं !!

Friday, June 8, 2012

Samundar ke Kinare..

समुंदर के किनारे खड़े
खामोशी में दिल ये कहे
दिल जानो जिगर से चाहा है तुझे
क्यूँ हो तब अब ऐथ पे अड़े

दिल लगाने की अब
कितनी दोगे तुम सज़ा
खुशी भी अब हमसे
लगती है कुछ खफा
इंतेज़ार अब इस बात का है मुझे
सब भुला के अब लगा ले गले

समुंदर के किनारे खड़े
खामोशी में दिल ये कहे

प्यार क्या है सिर्फ़ तुमसे ही जाना है
सच तो ये है की प्यार तुमसे फिर पाना है

दिल आवाज़ दे रहा है अब कह भी दे
रुसवाई को अब ना और तू तह दे

समुंदर के किनारे खड़े
खामोशी में दिल ये कहे
दिल जानो जिगर से चाहा है तुझे
क्यूँ हो तब अब ऐथ पे अड़े !!

Thursday, June 7, 2012

Shayari

नज़रों से पिलाती भी हो और शम्मा जलाए बिन सुलाती भी हो
 चिलमन में ही गर छुपे रहना है तो फिर महफ़िल सजाती क्यूँ हो !!

Wednesday, May 16, 2012

Ek Din Sabko Jana hai...

दुनिया से तो कोई यूँही नही जाता
जब कोई पसंद आ जाए उसको ही है वो बुलाता
एक दिन यूँही हम भी चले जाएँगे
ये तभी मुमकिन है जब हम उसकी दिल में जगह बनाएँगे !!

Friday, May 11, 2012

Satyamev Jayte

देश के ए नौजवान, उठा ले अब तू मशाल
चल निडर प्रगती पथ पे बदलने अब देश का हाल
भ्रष्टाचार को दे हटा इन नेता को तू दे भगा
टथस्त तू चला चल हौसले पे तू रह डटा !!

भूमी तुझे पुकार रही माँ का तू सम्मान बढ़ा
दिल में अब एक पुकार रहे दिल तेरा सजग कहे
 चीर दे तू जुर्म को भारत देश अमर रहे
आमिर के साथ उठा के सर कह दे तू गर्व से
सत्यमेव जयते सत्यमेव जयते सत्यमेव जयते !!

Shayari...

एहसास पानी की लहरों के साथ बहने वाली रेत की तरह है
जो लहरों के साथ किनारों पे चल तो आती है
पर फिर कभी पानी की गहराइयों को छू नही पाती
गहराइयों को गर वो छू जाए तो ही वो भावनायें कहलाती हैं !!

Wednesday, February 22, 2012

Shayari

फ़िज़ा कभी रंगीन नज़र आने लगे तो वो इश्क़ है
घनी धूप में भी अगर इंद्रधानी दिख जाए तो वो इश्क़ है
मुद्दत गुज़र जाए इंतज़ार में किसिके तो वो इश्क़ है
और बिन वार किए दिल में दर्द उठ जाए तो वो इश्क़ है !!!

Saturday, February 18, 2012

Shayari

हर पेड़ पे डाली होती है
हर इंसान की परछाई काली होती है
डाली तो फिर भी फूलों से भरी होती है
इंसान के परछाई हमेशा खाली होती है !!

Monday, February 6, 2012

नज़्म लिखते लिखते कलम की सियाही ख़त्म हो गयी..
कम्बख़त दिल का दर्द फिर भी रह गया !!!